Posters accusing Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal of corruption and theft surfaced in the national capital on Thursday. The posters were installed by Shiromani Akali Dal (SAD) leader and Rajouri Garden MLA Manjinder Singh Sirsa. He has accused the Aam Aadmi Party (AAP) Convener of constructing Delhi schools at a much higher price than the standard cost.Watch video,
दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी अरविंद केजरीवाल सरकार पर हमलावर हो गई है। बीजेपी केजरीवाल सरकार के खिलाफ लगातार हमले कर रही है। इस बीच, बीजेपी के सहयोगी दल शिरोमणि अकाली दल के विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के आरोप वाले पोस्टर दिल्ली के कई इलाकों में लगवाए हैं।
#ArvindKejriwal #KejriwalPoster #Delhi